Uttarakhand online news
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज मौद्रिक नीति का ऐलान करेगा.वर्तमान में RBI बैंकों को 5.75 फीसदी की दर पर ब्याज देता है. रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी है. आर्थिक मामलों के जानकारों को उम्मीद है कि एकबार फिर से रेपो रेट को घटाया जाएगा. पिछली तीन मौद्रिक नीति में लगातार तीन बार रेट कट का ऐलान किया गया है. इस साल अब तक 75 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती की जा चुकी है.
देश की अर्थव्यवस्था तमाम कोशिशों के बावजूद तेजी नहीं पकड़ पा रही है. बजट के कुछ प्रावधानों के बाद निवेशक लगातार बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. महंगाई दर उम्मीद से कम है जिसकी वजह से मांग सुस्त पड़ी है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हाल बुरा है. खासकर ऑटो सेक्टर में प्रोडक्शन पर लगाम लगाया जा रहा है. कंपनियों के लिए तो स्टॉक खाली करना चुनौती बन गई है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कुल GDP का आधा हिस्सा तो केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर से आता है. ऐसे में इस सेक्टर में मंदी बड़ी चुनौती है.