ताजा खबरें >- :
‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जानना है तो संघ के भीतर आना होगा

‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जानना है तो संघ के भीतर आना होगा

‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जानना है तो संघ के भीतर आना होगा।’ इसी मकसद से देश के अन्य हिस्सों की भांति इन दिनों उत्तराखंड में भी ‘संघ परिचय वर्ग’ आयोजित किए जा रहे हैं। हाल में चलाए गए अभियान के तहत श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जिन व्यक्तियों से समर्पण निधि जुटाई गई थी, उनसे संपर्क साधा जा रहा है। परिचय वर्ग के दौरान जनसामान्य को बताया जा रहा कि संघ क्या है, वह समाज के लिए कैसे काम करता है और जनसामान्य इनमें कैसे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है।संघ की पहल पर हाल में विश्व हिंदू परिषद की अगुआई में 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाया गया। उत्तराखंड में 20 हजार से अधिक टोलियों ने शहरों, कस्बों व गांवों में जाकर समाज के हर वर्ग से संपर्क किया।

राज्यवासियों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए योगदान दिया। अब इन सभी व्यक्तियों से संघ परिचय वर्ग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क कर रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत समरसता संयोजक राजेंद्र पंत के मुताबिक उत्तराखंड में संघ के सभी 26 संगठनात्मक जिलों में जिला और मंडल स्तर पर संघ परिचय वर्ग आयोजन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में 10 हजार की आबादी और ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से 250 तक की आबादी वाले इलाकों के आधार पर ये वर्ग आयोजित हो रहे हैं।

Related Posts