रोडवेज मुख्यालय ने प्रोत्साहन राशि के लिए इस बार लोड फैक्टर की शर्त जोड़ दी है। यानी, ड्यूटी के साथ बस भी फुल ले जानी होगी। दस या 11 दिन की ड्यूटी के साथ बस का लोड फैक्टर 75 फीसद या इससे अधिक होना अनिवार्य है। वहीं, यदि कोई चालक और परिचालक 85 फीसद से अधिक लोड फैक्टर देता है तो उसे 300 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। डिपो कर्मियों व तकनीकी कर्मियों को भी उसी सूरत में राशि मिलेगी, जब उनके डिपो का लोड फैक्टर 75 फीसद से अधिक होगा।