Uttarakhand online news
यहां एक स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। जिसमें स्कूली बच्चे घायल बताये जा रहे हैं। खबर है कि नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूल के बच्चों की बस रामनगर में पलट गई। हादसे में नौ बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रामनगर में बैलपड़ाव के नजदीक हुई। बच्चों से भरी स्कूली बस पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। घायल बच्चों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना यह है कि टीचर सहित 10 बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान मथरा सिटी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल के बाद हरिद्वार जा रहा था। छात्र दो बसों से जा रहे थे, जब बस बैलपड़ाव में पुरानी चैकी के पास बस पहुंची।तो अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस मंे सवार टीचरों ने बताया कि चालक तेज रफतार से बस चला रहा था। इसी वजह से हादसा हुआ।।