ताजा खबरें >- :
11 दिन में राम रहीम को मिलीं 8 हजार चिट्ठियां, समर्थक राखियां भेज रहे

11 दिन में राम रहीम को मिलीं 8 हजार चिट्ठियां, समर्थक राखियां भेज रहे

इन दिनों सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा बाबा राम रहीम डाक विभाग और प्रशासन के लिए परेशानी की वजह से बना हुआ है. 15 अगस्त को राम रहीम का जन्मदिन है। 15 अगस्त का राखी और राम रहीम का 52वां जन्मदिन भी है। ऐसे में हर रोज हजार से अधिक राखियां और बधाई पत्र उसके नाम आ रहे हैं।

विभाग के अनुसार, करीब 8 हजार चिट्ठियां पहुंच चुकी हैं, जिन्हें 18 बोरों में सौंपा गया है। इसके लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ये पत्र हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से पहुंच रही हैं। इनमें कुछ इंटरनेशनल पोस्ट भी हैं। चिटि्ठयों पर न कैदी नंबर और न बैरक जिक्र होता है। पता- संत डॉ. राम रहीम सिंह इंसा, सुनारिया जेल, रोहतक लिखा रहता है।

 

Related Posts