Related Posts
Uttarakhand online news
आज नीरज शेखर भाजपा में शामिल होंगे। सोमवार को सपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आज वह दिल्ली में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से मिले। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं और सपा द्वारा बलिया से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद नीरज ने यह फैसला लिया। उनका कार्यकाल अगले साल 25 नवंबर को पूरा होने वाला था।अब इस सीट पर उपचुनाव होगा और भाजपा उन्हीं को अपना उम्मीदवार बनाएगी। इस कार्यकाल के खत्म होने के बाद पार्टी उन्हें दूसरा कार्यकाल भी देगी।