ताजा खबरें >- :
राजकीय पेंशनर ऐसोसिएशन सभी सदस्य अनुभवी व वरिष्ठ नागरिक हैं जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती है- कृषिमंत्री सुबोध उनियाल

राजकीय पेंशनर ऐसोसिएशन सभी सदस्य अनुभवी व वरिष्ठ नागरिक हैं जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती है- कृषिमंत्री सुबोध उनियाल

राजकीय पेंशनर एसोसिएशन के सभी सदस्य मेरे वरिष्ठ व प्रेरक हैं। राज्य के कृषिमंत्री श्री सुबोध उनियाल ने राजकीय पेंशनर एसोसिएशन शाखा नरेन्द्र नगर के सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि पेंशनर का मतलब साठ साल से अधिक आयु का वह व्यक्ति जिसने अपना जीवन सरकारी सेवा में बिताया है। वह अति अनुभवी होता है।ऐसे व्यक्ति तो प्रेरणा देने वाला होता है।

ढालवाला के एक होटल के प्रेक्षागृह में हुए पेंशनर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कृषिमंत्री स्बोध उनियाल,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोशन रतूड़ी,संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों का आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।संगठन के उपाध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार पोखरियाल ने कृषिमंत्री के सम्मान में मानपत्र पढा और मांग की कि संगठन के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए
दस लाख रुपये की मांग की जिसे कृषिमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।संगठन के कार्यालय के भूमि देने के लिए पालिकाअध्यक्ष रोशन रतूड़ी व पालिका सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Related Posts