Uttarakhand online news
जिनमें महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर 301 की कीमत लगभग 90 लाख रुपएए लगभग सात लाख 20 हजार रुपए की एफडी विभिन्न बैकों की पास बुक एवं चैक बुक डाक घरों की पास बुक एक लाख रुपए के किसान विकास पत्र के अलावा 25.30 लाख की ज्वैलरी की रसीदे तथा महंगा घरेलु समान प्राप्त हुआ है।
देहरादून में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण बहुखंडी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। इस मामले में मंगलवार को विजिलेंस ने सर्च वारेंट लेकर उक्त अभियंता के आवास पर छापे मारी की । वहां टीम को एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति प्राप्त हुई है । आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने विगत दो दिसंबर को प्रवीण बहुखंडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रवीण बहुखंडी पर धारा 13;1 ई सपठित धारा 13;2 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं धारा 13;1बी सपठित धारा 13;2 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 ;संशोधित अधिनियम 2018 के अन्तर्गत केस दर्ज किया गया है।
आज प्रवीण के वर्तमान निवास स्थान फ्लैट नंबर 461 रेसकोर्स वैली निकट पुलिस लाइन देहरादून के आवास तथा महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर 301 की तलाशी ली गई। यहां से छह लाख 38 हजार 470 रुपए 21 तोला सोना विभिन्न बैकों में जामा छह लाख 52 हजार 909 रुपए और विभिन्न सम्पत्तियों के कागजात मिले।