एक बार फिर राहुल गाँधी ने पीएम केयर फण्ड को लेकर केंद्र पर घमासान हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा पीएम केयर्स- चलिए ट्रांसपरेंसी को वणक्कम. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ जिस खबर को शेयर किया है, उसमें दावा किया गया है कि पीएम केयर्स फंड पर संशय है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार इस बात पर साफ नहीं है कि ये सरकारी फंड है अथवा किसी की निजी संपत्ति है.
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस महासचिव और पार्टी के प्रवक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता लेकर एक के बाद एक 6 ट्वीट किए और प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल किए. अपने इन ट्वीट्स में सुरजेवाला ने पूछा कि पीएम केयर्स फंड में आए पैसे की डिटेल सार्वजनिक की जानी चाहिए. साथ ही पूछा कि भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स का प्रचार क्यों किया और इसे विदेशी अनुदान नियमन अधिनियम के दायरे से अलग क्यों रखा गया है.
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए पिछले 3 दिनों से जो मंथन हुआ, इसके आने वाले समय में सुखद परिणाम मिलेंगे