ताजा खबरें >- :
स्वीडन की रानी सिल्विया की खीर खाने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी: जानिए कारण

स्वीडन की रानी सिल्विया की खीर खाने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी: जानिए कारण

स्वीडन के 16वें राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया शुक्रवार को रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए गए थे। इस दौरान वे अचानक एक वन गुज्जर के घर चले गए। पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुज्जरों के जीवन यापन के बारे में जानकारी ली।

अब्दुल रहमान नामक गुज्जर के झाले पर पहुंचे राजा और रानी का गुज्जरों ने कम्बल व हाथ से बने पंखे देकर स्वागत किया गया। ये तोहफा देख वे बेहद खुश नजर आए।इस दौरान दूध की खीर देखकर रानी सिल्विया ने खीर खाने की इच्छा व्यक्त की जो कि सुरक्षा कारणों से पूरी नहीं हो सकी। गुज्जरों ने उन्हें बताया कि पशुपालन से ही उनकी आजीविका चलती है। जंगल में बच्चों की शिक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। बीते 18 साल से सरकार से अपने विस्थापन की मांग कर रहें हैंए लेकिन उनका विस्थापन आज तक नहीं किया गया।

शाही जोड़े ने गुज्जरों से उनकी दिनचर्याए कारोबारए बच्चों की शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी ली।शाही जोड़े ने उनके बच्चों की शिक्षा का प्रबंध न होने पर दुख व्यक्त करते हुए इस बाबत मदद दिये जाने का भरोसा दिलाया। स्वीडन से आये शाही जोड़े ने शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क की दिलकश वादियों का नजारा करते हुए पार्क की नैसर्गिक सुन्दरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Related Posts