ताजा खबरें >- :
पौड़ी जिलाः कौन बनेगा ब्लाक प्रमुख, संभावित विजेताओं तक

पौड़ी जिलाः कौन बनेगा ब्लाक प्रमुख, संभावित विजेताओं तक

जिन विकास खंडों की पंचायतों में चुनाव पहले और दूसरे चरण में संपन हो चुके हैं वहां अब ब्लाक प्रमुख की प्रत्याशी संभावितों की तलाश में दौड़ने लगे हैं। यह गुणा भाग चल रहा है कि आखिर किस सीट से कौन जीत सकता है। ब्लाक प्रमुख के दावेदार रनर विनर का गणित देखते हुए चल रहे हैं। हालांकि दो बच्चों की अनिवार्यता के चलते कई दिग्गज इस बार मैदान में नहीं दिखेंगे।

लेकिन कुछ भाग्यवान लोग हैं जो इस खतरे से बाहर ही रहे। पहले चरण में पौड़ी जनपद के पौड़ी कोट, कल्जीखाल, खिर्सू पाबौ थलीसैण विकास ख्ंाडों में चुनाव संपन्न हुआ। कुल मिलाकर अब यहां अब आंकड़ों की राजनीति शुरू हो गई हैं।

यानी जो जीत आंकड़ा जुटा पाएगा वह ब्लाक प्रमुख बनेगा। इसके लिए सेवा पानी से लेकर चाहे जो करना पड़े। इस खेल के महारथी इस जुगत मे जुट गए हैं। दौड़ पहले की तरह नहीं है लेकिन जो है वह काफी अहम और असरदार है।

Related Posts