ताजा खबरें >- :
हरिद्वार में मासूम से दुष्कर्म एवं हत्या पर जनता में भारी आक्रोश, आरोपियों को फांसी देने की मांग

हरिद्वार में मासूम से दुष्कर्म एवं हत्या पर जनता में भारी आक्रोश, आरोपियों को फांसी देने की मांग

उत्तराखड हरिद्वार में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद क़त्ल के मामले में सम्पूर्ण हरिद्वार की सड़को पर उतर कर लोगो ने आरोपी नरपिचाशो को फांसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किये गए। इसके साथ ही फरार चल रहे आरोपी को यथाशीघ्र जनता के हाथो सौंपने की अपील की।

मंगलवार को ऋषिकुल से चंद्राचार्य चौक तक मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि देने के लिए हरिद्वार की जनता द्वारा कैंडल मार्च निकला गया।  मासूम की आत्मा की शांति के लिए इस मार्च में हजारो की संख्या में लोग एकत्रित हुए।  कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन साथ साथ चल रहा था।

मासूम से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी मामा की खोज में पुलिस निरन्तर दबिश दे रही है।  मामले में आरोपी की तलाश में पुलिस की तक़रीबन आठ टीम सक्रिय है।  पुलिस आरोपी की तलाश में दिल्ली,उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में छापेमारी की करवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव ने शहर के कई लोगो से लाखो का कर्जा ले रखा है।  ऐसे में कर्ज देने वालो की हालत पतली बताई जा रही है।  आरोपी के कई रिश्तेदार राज्य की राजधानी देहरादून में रहते है।  जानकारी के अनुसार आरोपी राजीव कुछ समय से दिल्ली एवं राजस्थान की यात्राएं कर रहा था।  आरोपी की अंतिम लोकेशन रुड़की में ट्रेस हुई है।

Related Posts