ताजा खबरें >- :
आज त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव 2019 में आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना

आज त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव 2019 में आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरकार तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। आज 12 जिलों में पंचायतों में आरक्षण तय करने के लिए अनंतिम अधिसूचना जारी की जा रही है। इसके बाद, दो दिन तक लोगों के पास प्रस्तावित आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराने या सुझाव देने का समय रहेगा। सोमवार और मंगलवार के दिन इसके लिए तय किए गए हैं। इसके बाद सभी जिलों में संबंधित डीएम आपत्तियों और सुझावों पर निस्तारण की कार्रवाई करेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत के 66 हजार से ज्यादा पदों का आरक्षण तय किया जा रहा है। 24 अगस्त को

आरक्षण प्रस्ताव का अंतिम प्रकाशन जिले स्तर पर कर दिया जाएगा। इसके बाद, यह प्रस्ताव निदेशालय से होते हुए शासन पहुंचेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग को सरकार 27 अगस्त को आरक्षण की निर्णायक सूचना भेज देगी।

इसके बाद, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम सरकार को भेजेगा। सरकार की सहमति मिलते ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। अपर सचिव/निदेशक पंचायतीराज हरिचंद्र सेमवाल के अनुसार, जिले स्तर पर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना के लिए जरूरी तैयारी कर ली गई है।

इन पदों पर होना है आरक्षण तय 
55610 पद हैं 12 जिलों में ग्राम पंचायत सदस्यों के
7491 पद 12 जिलों में ग्राम पंचायत के प्रधानों के
2988 पद हैं 12 जिलों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के
357 पद हैं 12 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों के

Related Posts