ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड सरकार के चार साल पूर्ण अवसर पर 18 मार्च को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम

उत्तराखंड सरकार के चार साल पूर्ण अवसर पर 18 मार्च को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम

उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 18 मार्च को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ होने वाले कार्यक्रमों के लिए शासन ने जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अध्यक्षता संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक अथवा मंत्री करेंगे। मुख्यमंत्री एक साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देहरादून से वर्चुअली संबोधित करेंगे।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर ‘विकास के चार साल: बातें कम काम ज्यादा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र स्तर तक होने वाले कार्यक्रम में विधायकों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। दायित्वधारी इनमें उपाध्यक्ष होंगे। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्रवार विकास पुस्तिकाओं का भी प्रकाशन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार सामग्री सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले एलइडी पर संबंधित विधानसभा के विकास कार्यों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा

Related Posts