Uttarakhand online news
शनिवार को खिर्सू पहुंचे सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट के सम्मुख ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी आदि को लेकर समस्याएं रखी। जिले स्तर की सस्याओं के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को जबकि शासन स्तर की समस्याओं को ओएसडी ने शासन स्तर से निस्तारित करने का आश्वान दिया। ओएसडी उर्बादत्त भट्ट ने खिर्सू में लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर सौ से अधिक समस्याएं आई। जिसमें ढिकलगांव-खिर्सू पंपिंग पेयजल योजना से कई अन्य गांवों को छोड़ देने की शिकायत भी शामिल रही। ग्रामीणों ने ओएसडी भट्ट के सामने कंडोली, कठूड़, पोखरी, सुरालगांव, जोगडी, मिंदाण गांव, कंडोली और मुसैली गांवों के ढिकलगांव पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग रखी। जिस पर ओएसडी उर्बादत्त भट्ट ने मौके से ही जलनिगम श्रीनगर के अफसरों से बाती क और इस समस्या को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा। इस मौके पर पूर्व प्रमुख खिर्सू सम्पत सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष हयात सिंह झिक्वांण, सुनील कगठियाल, नरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, सीता देवी, नरेंद्र सिंह पंवार, सत्यदेव बहुगुणा, प्रकाश बुटोला आदि मौजूद रहे।