ताजा खबरें >- :
आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलेंगी प्रियंका गांधी

आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलेंगी प्रियंका गांधी

आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जाएंगी. प्रियंका गांधी घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर हुई हिंसा के पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी सोनभद्र निकलने से पहले बीएचयू अस्पताल जाएंगी जहां पर वह घायल आदिवासियों का इलाज चल रहा है, उनके परिजनों से मिलने के बाद ही वह सोनभद्र निकलेंगी.

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी दल यूपी की योगी आदित्यानाथ की सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को कंग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. तभी प्रधान के साथ आए लोग वहां स्थित दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलीबारी करने लगे, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई थी. प्रधान पक्ष के बाकी लोग लाठी डंडों और फावड़े लेकर टूट पड़े. दूसरे पक्ष ने भी मुकाबला करते हुए पथराव किया. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को जमीनी विवाद में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में 28 लोग नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है. पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान के भतीजे समेत 24 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य आरोपी प्रधान अभी फरार है.

 

Related Posts