Uttarakhand online news
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां क्रास कंट्री दौड़ में शामिल होने आई एक बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा के साथ दूसरे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने छेड़खानी की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घटना को लेकर छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय में कक्षाओं का बहिष्कार कर प्रधानाचार्य को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा अधिकारियों को भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
थानाध्यक्ष ने छात्राओं के हवाले से बताया कि गांधी जयंती की उपलक्ष्य में एक अक्तूबर को क्रास कंट्र्ी दौड़ का आयोजन किया गया था। दौड़ संपन्न होने के बाद एक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने जिले के एक बालिका इंटर कालेज की दो छात्राओं को रोक दिया। इनमें एक छात्रा उसकी रिश्ते की भतीजी थी। उसने छात्राओं को दुकान से खरीदा हुआ एक फावड़ा देते हुए एक होटल में भेजा। दोनों छात्राएं वहां पहुंची।
इस बीच प्रभारी प्रधानाचार्य भी स्वयं होटल के कमरे आ धमका और दरवाजा बंद कर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा किसी तरह खिड़की से कूदकर उसके चंगुल से बच निकली।