ताजा खबरें >- :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, हो सकता है जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, हो सकता है जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला

कैबिनेट की अहम बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शुरू हो गई है. सूत्रों इस बैठक में जम्मूकश्मीर पर किसी बड़े फैसले की उम्मीद जताई है. इससे पहले पीएम आवास पर सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई. इस बैठक से एक घंटे पहले ही प्रधानमंत्री आवास गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक उससे पहले सुबह गृह मंत्री की कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ चर्चा भी हुई. इस कैबिनेट मीटिंग में आर्टिकल 35A को लेकर कोई ऐलान होने की संभावना है.

इस बीच बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को व्हिप जारी कर 5-7 तक संसद में रहने को कहा है. इस बीच केंद्र ने कई राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज् हाई अलर्ट पर हैं.

इस बीच कश्मीर में हर तरीके का कम्युनिकेशन बंद है. सुरक्षाबलों को स्पेशल सैटेलाइट फोन दिए गए हैं. जम्मू में CRPF की 40 कंपनियां तैनात हैं. कश्मीर में 100 कंपनियां पहले पहले से ही तैनात हैं.

Related Posts