कोरोना संक्रमण में तेजी आने के बाद प्राथमिक स्कूलों को जल्द खोलने को लेकर सरकार के कदम ठिठकते दिख रहे हैं। फिलहाल इस मामले में जल्दबाजी में कदम उठाने के बजाय वेट एंड वाच की नीति पर काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार छठी से 12वीं तक स्कूलों को खोल चुकी है। इन स्कूलों में आफलाइन पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। हालांकि छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला रखा गया है। शिक्षक संगठनों की ओर से प्राथमिक स्कूलों को भी खोलने की पैरवी की जा रही है। इसे देखते हुए आगामी अप्रैल से इन स्कूलों को खोलने पर विचार शुरू कर दिया गया था। इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पाजिटिव हैं। फिलहाल इन परिस्थितियों को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों को जल्द खोलने को लेकर सरकार ठिठक गई है। नया शैक्षिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू करने को लेकर भी असमंजस बरकरार है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों को खोलने और नए सत्र को लेकर फैसले से पहले सरकार तमाम पहलुओं पर मंथन करने के बाद निर्णय लेगी। नए शैक्षिक सत्र प्रारंभ करने को लेकर भी जल्दबाजी में कदम नहीं उठाने के संकेत हैं।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने यमुना कालोनी स्थित आवास पर बुधवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से कुंभ को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यसचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने ओर हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन को देखते हुए कोरोना मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
Comments Off on उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के लिये 200 नये शैक्षिक टीवी चैनल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है