ताजा खबरें >- :
उतराखण्ड चारधाम देवस्थानम विधेयक हुआ पारित जानिये क्या सुविधाये मिलेंगी यात्रियो को

उतराखण्ड चारधाम देवस्थानम विधेयक हुआ पारित जानिये क्या सुविधाये मिलेंगी यात्रियो को

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम विधेयक  विधानसभा मे पारित हो गया है .चारधाम मे यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये इसमे कई नई योजनाओं की व्यवस्था कि गई है जिसमे  चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी .उनके रहने खाने कि सही व्यवस्था की जायेेेगी । इसी के साथ चारधामों में टाउनशिप विकसित होगी और चारधाम को और भी लोकप्रिय बनाया जाएगा ।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम विधेयक के मुताबिक देवभूमि की परंपराओं का पूरा आदर व संस्कृति को मध्यनजर रखते हुये ये येाजनाए बनाई गई है । देवभूमि की परंपराओं को सुरक्षित रखा जायेगा. हक हकूक धारियों के हित का भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा व हक हकूक धारियों के हित को सुरक्षित रखा जायेगा । तीर्थपुरोहितों पंडा समाज न्यासी का  प्रतिनिधित्व इस बोर्ड में शामिल रहेंगे साथ हि स्थानीय तीर्थपुरोहित भी इस देवस्थानम बोर्ड में भाग लेंगे ।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम विधेयक के अनुसार चारधाम में इन सभी विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए सरकार से बजट मिलेगा जिसका पूर्ण ंरूप से इन सभी व्यवस्थाआ को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिये इस्तेमाल किया जायेगा ।तीर्थयात्रियों की सुविधाओं  व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी जिससे यात्रियोें को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े । यातायात व सड़क का विशेष ध्यान रखा जायेगा जिससे किसी भी यात्री को यातायात कि असुविधा ना हो । साथ हि स्वच्छता व पर्यावरण कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा जिससे चारधाम का सौंदर्या बना रहे । इन सब के अलावा शैक्षिक सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल रहेगा देवस्थानम बोर्ड ।

Related Posts