ताजा खबरें >- :
आईजी की कार से करोड़ों की लूट का  मामले को रफा दफा करने की कोशिश

आईजी की कार से करोड़ों की लूट का मामले को रफा दफा करने की कोशिश

आईजी की कार का इस्तमाल कर करोड़ों की लूट मामले को रफा दफा कर दिया गया है। इस मामले में एसटीएफ की जांच में अब लूट का एंगल ही खत्म किए जाने की तैयारी है। लूट के पीड़ितों को आरोपी पुलिसकर्मियों ने दिया है कि क्या बोलना है और कितना बोलना है। सूत्र बता रहें हैं कि अब एसटीएफ के सामने लूट की घटना से ही इंकार कर दिया गया है। लिहाजा अब जब आरोप लगाने वाला ही पलट जाएगा तो फिर जांच की जरूरत ही क्या। जो पुलिसकर्मी फरार चल रहें हैं वो दरअसल पीड़ितों के साथ ही उत्तराखंड में हीं हैं और पीड़ितों को डरा धमका कर मामला खत्म करने को कह रहें हैं।

अब पुलिस अधिकारी भी ये मान रहें हैं कि पुलिस लाइन भेजे गए दो पुलिस कर्मी गायब थे। उनकी उपस्थिती रजिस्टर में दर्ज नहीं है। इस पूरे मामले में सफेदपोशों, काले धन के कारोबारियों और पुलिस की मिलीभगत अब लगभग साफ होने लगी है। इससे पहले चार अप्रैल को देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड से पुलिसकर्मियों के जरिए लूटा गया करोड़ों रुपए कैश चुनावों में खपाने के लिए आया था।

इस कैश को चुनावों में खर्च करने के लिए आगे बढ़ाया जाना था लेकिन उससे पहले ही आईजी की गाड़ी में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ये पैसा लूट लिया। इस लूटकांड का खुलासे की उम्मीद सिर्फ पुलिस के आला अधिकारियों से थी लेकिन सफेदपोशों और काले धन के कारोबारियों से पुलिसकर्मियों की मिलीभगत ने ये मामला दबा दिया। अब शायद ही कभी ये पता चल पाए कि चुनावों में खपाने के लिए लाया गया ये काला धन किसका था? इस मामले को रफा दफा करने से पुलिस विभाग पर भी सवाल उठने तय हैं

Related Posts