देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे। गुरुवार को सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबी सुनवाई हुई। आज आगे की रणनीति तय करने के लिए किसान संगठनों के नेता कॉलिन गोंजाल्वेस, दुष्यंत दवे और प्रशांत भूषण जैसे वकीलों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पृष्ठों का एक खुला पत्र जारी करते हुए कहा कि केंद्र उनकी सभी चिंताओं का निराकरण करने के लिए तैयार है। किसान आंदोलन से जुडे तमाम अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर पा सकेंगे।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
Comments Off on मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का निःशुल्क टीकाकरण किये जाने की घोषणा का स्वागत किया