पीएम मोदी ने कहा कि सितारगंज के सिडकुल में प्लास्टिक औद्योगिक पार्क विकिसत किया जा रहा है। उत्तराखंड में वो लोग घोटाले के चौके-छक्के लगाते रहे। उन्होंने मां गंगा को भी नहर घोषित कर दिया था। यही उनमें हमारे में फर्क है, हम मां गंगा की सफाई कराई और वो वहां अवैध खनन से कमाई करते हैं। भाजपा और उत्तराखंड के बीच का रिश्ता हमारी विरासत है। अटल जी ने उत्तराखंड बनाया। उनके प्रयासों से यहां उद्योग आए। अटल जी ने ऋषिकेश को एम्स दिया था, हमने सेटलाइट सेंटर ऊधमसिंहनगर को दिया है। चार नए मेडिकल खोले जा रहे हैं। इससे यहां के लोगों को अपने ही राज्य में डॉक्टर बनने की सुविधा मिलेगी।
विकास के कामों को लेकर कुछ लोग डबल इंजन सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। आज वो उत्तराखंडी संस्कृति की बात कर रहे हैं। यहां लाखों बंगाली परिवार रहते हैं। लेकिन उनके पहचान पत्र में लिखा रहता था पूर्वी पाकिस्तान। मैं धामी सरकार को बधाई देता हूं कि उन्होंने इसे हटाने का बड़ा काम किया। गुरुगोविंद सिंह ने आदर्शों के लिए मूल्यों के लिए कितना बड़ा बलिदान दिया। उन लोगों ने उसे भुला दिया गया। ये भाजपा की सरकार है जिसने 26 दिसंबर को बालवीर दिवस घोषित किया गया। क्या आप लोग यूनिवर्सिटी की बात को बर्दाश्त करेंगे। ये लोग सीडीएस बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहते थे। पुरानी कहात है मुह में राम बगल में छूरी, इनके मुह से तो कभी राम निकलता ही नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। हमारा देश ऐसे लोगों के रोकने से रुकने वाला नहीं। यहां पर्यटन रोजगार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। सौ साल में ऐसी महामारी दुनिया ने नहीं देखी है। भारत में हमारी सरकार ने लगातार प्रयास किया कोरोना से तबाही कम से कम हो। एमएसएमई सेक्टर को ढाई लाख करोड़ रुपए की मदद की गई। एक रिपोर्ट में आया है कि इससे लाखों छोटे उद्यम बंद होने की कगार पर थे, लेकिन इस पैकेज से सब बंद होने से बच गए। कोरोना के इस काम को डबल इंजन की सरकार ने रफ्तार दी और गरीबों को भी चिंता की। हमारी सरकार ने किसी करीब को भूखे नहीं सोने नहीं दिया। पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिए हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पहांड़ के दुर्गम गावों की माताएं कहती हैं कि मेरा कोई सच्चा बेटा है तो मोदी है। उनका आशीर्वाद अगर मोदी के साथ खड़ा है तो मोदी उत्तराखंड के कल्याण के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा।