Uttarakhand online news
यदि जिस तरह से कहा जा रहा है ठीक उसी तरह से धरातल पर जायका उतर जाए तो आने वाले कुछ दिन भाजपा को छोड़ अन्य दलों के लिए डरावने हो सकते हैं। भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजनैतिक दलों के बड़े नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
इस बयान से कांग्रेस समेत अन्य दलों में खलबली मच गई है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में कुछ बड़े नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। स्थानीय होटल में भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के दो नेता समेत उनके समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के बाद मदन कौशिक पत्रकारों से बात कर रहे थे।
कौशिक ने बगैर किसी राजनीतिक दल का नाम लिए कहा कि कुछ बड़े नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। इसके लिए प्रदेश हाईकमान को बताया गया है। हाईकमान ही नेताओं को शामिल करने की अनुमति देगा। इसके बाद उन नेताओं को सम्मानजनक ढंग से भाजपा में शामिल किया जाएगा। कौशिक ने न ही दल का नाम बताया न ही नेता का लेकिन इतना जरूर कहा कि नेता हरिद्वार के ही हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के देहरादून आगमन पर बसपा हरिद्वार के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था तो हरिद्वार में कांग्रेस के तीन नेता भाजपा में शामिल हो गए। मदन कौशिक के बयान से दलों की बेचैनी बढ़ गई है।