जैसा कि मतगणना के रुझानों को देखते हुए संभावना दिख रही थी, दिवंगत प्रकाश पंत की विधानसभा सीट फिर से बीजेपी की झोली में ही आ गई है| पंत के निधन के बाद रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी चंद्रा पंत ने यह सीट जीत ली है| चंद्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को करीब 3600 मतों से पराजित किया| जीत के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है।
यहां चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी मैदान में थे| लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी कांग्रेस में ही रहा| शुरुआत में दोनों प्रत्याशियों में टक्कर भी दिखी, बाद में बीजेपी बढ़त बनाती गई, जो अंत तक जारी रही|
नोटा यहां तीसरे स्थान पर रहा है, जबकि सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट चौथे स्थान पर रहे| मतगणना का काम राजकीय महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र में किया गया, जहां 14 टेबिल लगाई गई थीं। 15 टेबिल डाकपत्रों की गणना के लिए लगाई गईं थीं । 69 कर्मचारी मतगणना के लिए तैनात किए गए थे