ताजा खबरें >- :
देहरादून के पैसेफिक मॉल पर लगा पांच करोड़ का जुर्माना

देहरादून के पैसेफिक मॉल पर लगा पांच करोड़ का जुर्माना

देहरादून के नगर निगम की ओर से व्यवसायिक संपत्तियों से वसूले जा रहे भवन कर में करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में नगर निगम ने सुनवाई के बाद पैसेफिक मॉल पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया है। इसमें टैक्स की धनराशि भी शामिल है।

निगम की ओर से शहर में आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों से सेल्फ असेसमेंट प्रणाली के तहत भवन कर वसूल किया जाता है। असेसमेंट में हेराफेरी पकड़े जाने पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने 50 बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की तो भारी अनियमितताएं मिलीं। असेसमेंट में हेराफेरी करने वाले 15 प्रतिष्ठानों को निगम ने चार गुना जुर्माने संग धनराशि जमा कराने के नोटिस भेजे थे।

टैक्स असेसमेंट में पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को 48992031 रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया था और होटल होटल जेएसआर हरिद्वार रोड पर 3378590 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। निगम ने होटल सॉलिटेयर हरिद्वार रोड पर 2858455 रुपये, होटल सेफरॉन लीफ जीएमएस रोड पर 2756122 रुपये व होटल सौरभ राजा रोड पर 2238058 रुपये समेत आशीर्वाद एसोसिएशन बल्लूपुर को 1971306 रुपये का नोटिस भेजा था।

Related Posts