आगामी 18 अगस्त को देश के रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे है। इस दौरान वह किच्छा से हल्द्वानी के बीच जन आशीर्वाद रैली निकालेंगे। इधर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार किच्छा से हल्द्वानी के बीच उनका क्षेत्र की जनता द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री बनने के बाद नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट पहली बार 18 अगस्त को यहां पहुंच रहे हैं। जिनके स्वागत की तैयारी को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व विधायक नवीन दुम्का द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा चुकी है। अपने संसदीय क्षेत्र में प्रथम बार आगमन के दौरान रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट किच्छा से हल्द्वानी के बीच जन आशीर्वाद रैली का आयोजन करेंगे।
इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा। जन आशीर्वाद रैली के लिए भाजपा नेता चंदन बिष्ट को जिला संयोजक बनाया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि जन आशीर्वाद रैली 18 अगस्त को दोपहर के एक बजे किच्छा से नैनीताल जनपद की ओर रवाना होगी। जिसमें जगह-जगह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे अजय भट्ट का क्षेत्रवासी भव्य स्वागत करेंगे। जबकि लालकुआं के प्रवेश द्वार वीआईपी गेट से बाइक रैली निकाली जाएगी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट नगरवासियों का अभिवादन करने के बाद अवंतिका कुंज देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद हल्द्वानी पहुंचने से पूर्व बरेली रोड में जगह-जगह ग्रामीण उनका फूल मालाओं से स्वागत करेंगे।
Comments Off on महानगर कार्यालय पर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा मार्ग तथा कार्यकर्त्ताओं को यात्रा से संबंधित दायित्व का निर्धारण किया