ताजा खबरें >- :
परिवहन निगम  की एक और बस का लीवर टूटा

परिवहन निगम की एक और बस का लीवर टूटा

टाटा कंपनी से परिवहन निगम के लिए खरीदी गई बसों के लीवर टूटने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को एक और बस का लीवर टूट गया। लीवर टूटने की घटनाओं को गंभीरता को लेते हुए प्रबंध निदेशक ने प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच का जिम्मा सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) को सौंपा गया है।

दूसरी ओर प्रबंध निदेशक ने टाटा कंपनी से खरीदी गई सभी नई बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान का कहना है कि यदि जांच में खामियां उजागर होती हैं तो नई बसों को कंपनी को लौटाया जाएगा। उन्होंने कंपनी के भुगतान पर भी रोक लगा दी है।

बता दें कि परिवहन निगम ने टाटा व अशोक लेलैंड से 300 नई बसें खरीदी हैं। टाटा ने बीएस-4 मॉडल की 150 बसों की आपूर्ति भी कर दी है। चौंकाने वाली बात इनमें से तीन बसों के गीयर लीवर टूट चुके हैं। निगम की सूचना पर कंपनी टूटे गीयर लीवर्स को बदल रही है और बसों की तकनीकी जांच भी की जा रही है।
Related Posts