ताजा खबरें >- :
पंकज आडवाणी ने 6 साल में 5वीं बार वर्ल्ड चैम्पियन, प्रधान मंत्री ने दी हार्दिक बधाई

पंकज आडवाणी ने 6 साल में 5वीं बार वर्ल्ड चैम्पियन, प्रधान मंत्री ने दी हार्दिक बधाई

भारत के स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी 22वीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं। उन्होंने आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का टाइटल जीता। 34 साल के आडवाणी ने लगातार चौथा फाइनल जीता। यह उनका बिलियर्ड्स के शॉर्ट फॉर्मेट में पिछले 6 साल में पांचवां वर्ल्ड खिताब है। आडवाणी ने रविवार को फाइनल में म्यांमार के नाए थावे ओ को 6-2 से हराया। इस जीत के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आपकी दृढता सराहनीय है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

आडवाणी ने थावे को 150(145)-4, 151(89)-66, 150 (127)-50 (50), 7-150 (63,62), 151 (50)-69 (50), 150 (150)- 0, 133 (64)-150 (105), 150 (74)-75 (63) से हराया।

सबसे ज्यादा बार चैंपियन बने आडवानी

 

पिछले साल भी आडवाणी और थावे के बीच फाइनल खेला गया था। तब भी आडवाणी चैम्पियन बने थे। आडवाणी ने 2014 में प्रोफेशनल स्नूकर में वापसी करने के बाद हर साल वर्ल्ड टाइटल जीते हैं। वे दुनिया में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले खिलाड़ी हैं। पंकज ने आसानी से 3-0 की बढ़त बना ली थी। उन्होंने 145, 89, 127 के ब्रेक लगाए। पंकज चौथा फ्रेम हार गए। लेकिन अगले दोनों फ्रेम जीतकर 5-1 कर लिया। 150 का ब्रेक भी लगाया। पंकज ने आखिरी फ्रेम जीत मैच भी जीता।

करियर में पहला गोल्ड 2003 में जीता था

आडवाणी ने कहा, ‘वाकई में यह एक अविश्वसनीय जीत है। लगातार 4 साल तक खिताब जीतना और पिछले 6 फाइनल में से 5 बार खिताब अपने नाम करना मेरे लिए यह बेहद खास उपलब्धि है।’ पंकज ने करियर में पहला गोल्ड 2003 में जीता था। अब पंकज रविवार से ही आईबीएसएफ वर्ल्ड सिक्स-रेड स्नूकर और वर्ल्ड टीम स्नूकर चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

Related Posts