ताजा खबरें >- :

लद्दाख के पास पाकिस्तान ने तैनात किए लड़ाकू विमान

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने लद्दाख के पास स्कर्दू एयरबेस पर लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को उसने तीन सी-130 मालवाहक विमान वहां भेजे थे। इनमें लड़ाकू विमानों के उपकरण लाए गए। भारत सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेएफ-17 लड़ाकू विमान को एयरबेस पर लाए जाने की संभावना है। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि हम पाक की हरकतों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

 

भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए चार ट्विटर हैंडल बंद किए|नई दिल्ली| जम्मू कश्मीर को लेकर भारत- विरोधी प्रचार के लिए चार ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के आग्रह के बाद ये कार्रवाई की गई है। इसी तरह की गतिविधियों के लिए चार और ट्विटर अकाउंट बंद किए जा सकते हैं।

 

Related Posts