ताजा खबरें >- :
पहली बार विदेशों दिखाई जाएगी माधो सिंह भंडारी की शौर्य गाथा,महीने होगा आयोजन ..

पहली बार विदेशों दिखाई जाएगी माधो सिंह भंडारी की शौर्य गाथा,महीने होगा आयोजन ..

देहरादून :  उत्तराखंडी बंधुंवों की संस्था ‘देवभूमि संगम परिवार’ ने उत्तराखंड राज्य जन्मदिवस के विशेष अवसर पर देवभूमि के गौरव “वीर भड माधोसिंह भंडारी” नाटिका का मंचन करने की अनुशंसा की जिसे पर्वतीय नाट्य मंच ने सहर्ष स्वीकार किया है।

कार्यक्रम नाट्य सलाहकार एवं SDE प्रोडक्शन के निर्माता दौलत राणा जी ने रैबार उत्तराखंड को बताया कि अभिनेता बलदेव राणा के निर्देशन में उत्तराखंडी प्रवासी युवा शक्ति एवं अन्य लोगों को “वीरभड़ माधोसिंह भंडारी” की शौर्य, वीरता, बलिदान व विकास की अमर गाथा एवं उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति से रूबरू करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पर्वतीय नाट्य मंच के पदाधिकारियों द्वारा अभिनेता बलदेव राणा एवं अभिनेत्री प्रियंका रावत को वीरगाथा मंचन निरीक्षण/प्रशिक्षण हेतु बहरीन भेजा जा रहा है। यह कार्यक्रम अपने आप में अलग है, विदेश की धरती पर प्रथम बार वीरगाथा के मंचन हेतु पर्वतीय नाट्य मंच कि टीम गौरवांवित महसूस कर रही है। उन्होंने टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

Related Posts