जैसा की आप सब जानते होंगे की बहुत सी बोलियों और भाषाओं वाले हमारे देश में आजादी के बाद भाषा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था और हमें अपनी राष्ट भाषा को चुनना था इस पर कई सवालात खड़े हुए और आखिरकार 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिल गया 14 सितम्बर को हिंदी दिवस की रूप में मनाया जाता है . हालांकि शुरू में हिंदी और अंग्रेजी दोनो को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया और संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया, लेकिन 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किए जाने के दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया, हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया।
आज उसी का पालन करते हुए भारत में हर वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा “हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।” हालाँकि यह मसेज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया