मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के तहत व्यावसायिक पार्टनर के सहयोग से साइलेज (पौष्टिक चारा) यूनिट स्थापित की जा रही है। इससे साइलेज की 20 किलो की पैकिंग कर पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, प्रभारी अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ला, उप निबंधक नीरज बेलवाल, एमपी त्रिपाठी, रमिंद्री मंद्रवाल, मान सिंह सैनी, राज्य सहकारी बैंक महाप्रबंधक केएस बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक वंदना लखेड़ा मौजूद रहे।