स्कूली छात्रों का वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। स्कूल के भवनों के रूपांतरण के साथ ही वहां पर शिक्षा एवं सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने से ही हम छात्रों का वर्तमान के साथ ही भविष्य सुरक्षित करने में सफल हो सकेंगे। हमारा राज्य आपदा की दृष्टि से संवदेनशील होने के कारण विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी जानी भी समय की जरूरत है। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सस्टेनेबल इनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल सोसायटी (सीड्स) एवं हनीवैल सेफ स्कूल कार्यक्रम के तहत 15 स्कूलों का रूपांतरण के पश्चात शिक्षा विभाग को सौंपे जाने के दौरान कही।
गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यो के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में मानव वन्य जीव संघर्ष की भी चुनौती रही है, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य में मानव वन्य जीव संघर्ष से संबंधित देश का पहला प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा।
Comments Off on प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट की नई टीम में क्षेत्रीय जातीय समीकरणों में संतुलन साधने के साथ महिला और युवा चेहरों को प्रतिनिधित्व दिया