उत्तराखंड सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों, अफसरों और पेंशन धारियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता और अराजपत्रित रैंक के कर्मचारियों को बोनस के रूप में सौगात दे दी है। सोमवार को वित्त विभाग ने पांच फीसदी डीए और बोनस के भुगतान के आदेश दे दिए हैं। सरकार के इस फैसले का सरकारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक, कार्यप्रभारित, राजकीय विवि व यूजीसी के वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते के रूप में राज्य सरकार पर डीए के रूप में एक साल में लगभग 600 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा।
दिवाली से पहले वेतन
सरकार ने दिवाली से पहले कर्मियों को अक्तूबर का वेतन देने का फैसला ले लिया है। सोमवार को ही वित्त विभाग ने यह फाइल तैयार की थी । देर शाम मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि सभी विभागों को कर्मचिारयों और पेंशनरों का वेतन दिवाली से पहले जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
खास बातें 600 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा डीए देने पर 150 करोड़ देने होंगे बोनस के रूप में 1,84,000 लगभग कर्मचारी हैं राज्य में 1,10,000 पेंशनर्स हैं उत्तराखंड में