Uttarakhand online news
यात्रा बस स्टैंड स्थित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवर्तन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने रोटेशन पदाधिकारियों को लोकल रूट की सवारियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दे दिए। प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जबकि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी पड़ चुकी हैं। गर्मी की इन छुट्टियों में बढ़ी संख्या में लोग गढ़वाल स्थित अपने गांवों की तरफ जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि बसों की कमी पड़ने पर रोटेशन समिति तुरंत आरटीओ को सूचना दें । कि बसों की कमी को पूरा करने के लिए देहरादून और कुमाऊं की बस समितियों और स्कूलों से वार्ता कर ली गई है। आवश्यकता पड़ने पर बसें उपलब्ध रहेंगी। बैठक में रोटेशन अध्यक्ष भानू प्रकाश रांगड़, आशुतोष तिवाड़ी, चंदन सिंह पंवार, भोपाल सिंह, प्यार सिंह गुनसोला, गजपाल रावतए दाताराम रतूड़ी, रोटेशन प्रभारी मदन कोठारी आदि उपस्थित थे।
लोकल रूट पर करीब 60 बस सेवाओं का प्रतिदिन संचालन हो रहा है। चारधाम यात्रा के लिए करीब 1600 बसों की लॉटरी डाली गई थी, जिसमें से करीब 1000 बसें चारधाम यात्रा के लिए जा चुकी हैं। दिनों दिन बसों के लिए बुकिंग बढ़ती जा रही है। बताया कि लोकल रूट में उत्तरकाशी रूट पर 26 और श्रीनगर रूट पर 34 बस सेवाओं को प्रतिदिन भेजा जा रहा है। इसके बाद भी यदि बसों की कमी पड़ती है तो तत्काल आरटीओ को सूचित किया जाएगा।