Uttarakhand online news
देहरादून में नशे की तस्करी चरम पर है। पटेलनगर पुलिस ने एक तस्कर को सात हजार नशीले कैप्सूल के साथ दबोचा है। बरामद कैप्सूल छुटमलपुर के एक मेडिकल स्टोर से लाए गए थे। पुलिस ने आरोपी का चालान कर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। काफी दिनों से पुलिस नितिन उर्फ नाटू निवासी ब्रह्मपुरी की तलाश में थी।
लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नितिन दून में नशे की आपूर्ति कर रहा है। सीओ अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस ने टीम गठित की। सोमवार को टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पटेलनगर स्थिति लालपुल के पास से गिरफ्तार किया।आरोपी पैदल कहीं जा रहा था। तलाशी में उसके बैग से 35 डिब्बों में करीब सात हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद कैप्सूल वह छुटमलपुर (जिला सहारनपुर, यूपी) स्थित भारत मेडिकल स्टोर से लेकर आया है।
उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी इस तरह की खेप दून में खपा चुका है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। छुटमलपुर के मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है !पटेलनगर की बाजार चौकी पुलिस ने इस माह के 20 दिनों में 17 हजार के करीब नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। नशे की यह खेप सहारनपुर जिले से आई है। पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एक सप्ताह पहले अनीसा और उसके बेटे सोनू को 8500 कैप्सूल के साथ दबोचा था। एक अन्य से 2500 कैप्सूल बरामद हुए हैं।
बाजार चौकी प्रभारी नवीन जोशी ने बताया कि ब्रह्मपुरी इलाके के काफी लोगों ने थाने आकर नितिन और उसके परिजनों की लिखित में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि नितिन का परिवार नशे की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस नितिन के परिजनों के खिलाफ आई शिकायत की भी जांच कर रही है। यदि जांच में किसी की संलिप्तता उजागर होती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।