Uttarakhand online news
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम आज संसद पहुंचे हैं।पी चिदंबरम को कल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। वहीं आज राज्यसभा में कराधान कानून(संशोधन) विधेयक 2019 पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण इसे राज्यसभा में पेश करेंगी। वहीं दिल्ली में आज वायु प्रदूषण फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वसुंधरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 पहुंच गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं।कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी विधायकों की अयोग्यता के कारण खाली होने के बाद यह उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तीसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।