ताजा खबरें >- :
सहकारिता विभाग में पौने चार करोड़ रुपये के घोटाले  की  दर्ज होगी FIR

सहकारिता विभाग में पौने चार करोड़ रुपये के घोटाले की दर्ज होगी FIR

उत्तराखंड सहकारिता विभाग की विकासनगर सहकारी समिति में हुए पौने चार करोड़ रुपये के गबन के मामले में अब आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कोऑपरेटिव के रजिस्ट्रार बालमयंक मिश्रा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

विकासनगर सहकारी समिति में हुए गबन की जांच सहायक निबंधक सहकारी समिति सुभाष चंद्र गहतोड़ी और डीआर मान सिंह सैनी से कराई गई। दोनों की जांच में गड़बड़ियों की पुष्टि हुई।

इसके बाद एआर इला उप्रेती ने दोनों जांचों के परीक्षण का जिम्मा रजिस्ट्रार को देते हुए दोषियों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। एआर की फाइनल रिपोर्ट के बाद रजिस्ट्रार ने एआर देहरादून राजेश चौहान को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में शुरुआती जांच में सामने आया था कि विभागीय मिलीभगत के चलते 1.97 करोड़ रुपये का गबन हुआ। विस्तृत जांच हुई तो मालूम चला कि ये गबन लगभग पौने चार करोड़ रुपये का है। विभागीय कर्मचारियों ने खाद व बीज सब्सिडी समेत तमाम मामलों के सरकारी पैसों में गड़बड़ी की। इनका पैसा समिति के खातों में जमा ही नहीं कराया गया।

Related Posts