Uttarakhand online news
देश को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एनएसएस स्वयंसेवियों ने नगर में रैली निकाली। देवपुरा चौक पर रैली का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। कौशिक ने स्वयंसेवियों और शिक्षकों को पॉलीथिन का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। रैली में स्वयंसेवियों ने आमजन को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव बताकर देशहित में इसका बहिष्कार करने का आह्वान किया।रैली में डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल की स्वयंसेवियों ने पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने के लिए संकल्प गीत सुनाया। संकल्प गीत सुनकर कौशिक प्रभावित हुए। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी मनोज कपिल से उन्हें संकल्प गीत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रैली देवपुरा चौक से ऋषिकुल तिराहा होते हुए रानीपुर मोड़ पर संपन्न हुई। रैली में डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज भेल सेक्टर दो, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर, राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर, ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय, जयभारत साधु संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय इंटर कालेज गैंडीखाता लालढांग, भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के स्वयंसेवी शामिल रहे।