उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोगों के साथ ही खास भी कोरोना के कहर से नहीं बच पा रहे हैं। अब डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। फिलहाल डीजी हेल्थ होम आइसोलेशन में हैं।
विदित हो कि कुछ दिन पहले उनके पति भी कोरोना संक्रमित हुए थे।
डीजी हेल्थ ने 4 दिन पहले कोरोना जांच करवाई थी। पॉजिटिव आने के बाद डीजी हेल्थ ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
इससे पहले डीजी हेल्थ रहे और वर्तमान में चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
वहीं, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ जीएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं बागेश्वर जिले से खबर आ रही है कि डीएम विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने दोनों अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।
Comments Off on विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की कार्यवाही के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया