Uttarakhand online news
भारतीय प्रसिद्ध महाकाव्य ‘रामायण’ अब अमेरिका के सबसे बड़े कला संग्रहालय ‘द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में भी दिखने वाला है। यहां ‘रामायण’ साल भर तक चलने वाली एक प्रमुख प्रदर्शनी का केंद्र बिंदु होगा, जिसमें 17 वीं से 19 वीं शताब्दी के बीच उत्तर भारत के राजपूत और पहाड़ी दरबारों के लिए बनाए गए 30 चित्रों को प्रस्तुत किया जाएगा.
संग्रहालय में कहा गया की 1 7 वीं और 19 वीं शताब्दी के बीच उत्तर भारत के राजपूत और पहाड़ी राज दरबारों के लिए बनाए गए चित्रों को इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके केंद्र में पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास संस्कृत कवि वाल्मीकि द्वारा रचित महाकाव्य रामायण की कल्पना विद्यमान है.
खबर के मुताबकिक आपको बता दें की इस प्रत्योगिता प्रदर्शनी में 30 ‘‘श्रेष्ठ चित्रों” को प्रस्तुत किया जाएगा जो राम जी की वीरता और साहस की कहानी को दर्शाते हैं।