ताजा खबरें >- :
कॉकटेल पार्टी नहीं होने दी अपनी ही बेटी की शादी में

कॉकटेल पार्टी नहीं होने दी अपनी ही बेटी की शादी में

नई टिहरी: नगर पालिका नई टिहरी की पूर्व उपाध्यक्ष विद्या नेगी और उनके पति यूएस नेगी ने अपनी बेटी डॉक्टर साइका की शादी में कॉकटेल नहीं होने दी। उनकी इस पहल का सबने स्वागत किया।

नेगी बताते हैं कि वह समाज सेवक सुशील बहुगुणा की मुहिम से प्रभावित होकर शराब विरोधी आंदोलन में लगे हैं। इससे पूर्व उन्होंने अपने गांव थाती की अनिता और गीता की शादी में कॉकटेल पार्टी का विरोध किया था। इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने दुल्हन और उनके माता पिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व प्रमुख जाखणीधार अनिता कंडीयाल, सुषमा उनियाल, त्रिलोक पुंडीर, ममराज नेगी, दीवान सिंह नेगी, युद्धवीर राणा, राजेंद्र डबराल आदि मौजूद थे |

 

Related Posts