ताजा खबरें >- :
ऑनलाइन दे सकते हैं एनआइओएस के छात्र परीक्षा शुल्क

ऑनलाइन दे सकते हैं एनआइओएस के छात्र परीक्षा शुल्क

एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अक्टूबर 2019 में परीक्षा देने के लिए प्रवेश लिया है।राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यमिक एवं उच्चतम माध्यमिक कक्षा के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा शुल्क संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन भर सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय रायपुर में चालू शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। अभ्यर्थी प्रवेश आवेदन पत्र 24 जून से महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन ही आवेदन की व्यवस्था की गई है। किसी भी कार्य दिवस में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

26 जून 2019 तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फीस जमा कर सकते हैं। अप्रैल 2019 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी अपना प्रवेश शुल्क विलंब फीस के साथ 26 जून तक जमा कर सकते हैं। सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा शुल्क प्रति विषय 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 जून से छह जुलाई 2019 तक जमा कर सकते हैं। एनआइओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in का उपयोग कर छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर सकते है।

एसके तंवर ने कहा अवैध रूप से कुछ कोचिंग सेंटरों ने छात्रों से अत्यधिक शुल्क लेकर धोखा किया है। इन कोचिंग सेंटरों से एनआइओएस का कोई संबंध नहीं है। एनआइओएस में दाखिले के लिए किसी निजी संस्थान एवं कोचिंग सेंटर को अधिकृत नहीं किया गया है।

स्नातक में यह है विषय

बीए (हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र एवं सैन्य विज्ञान) 120 सीट प्रति विषय

बीकॉम- 160 सीटें

बीएससी (जेडबीसी)-60

बीएससी (पीसीएम)-60

बीएससी (गृह विज्ञान)-60

स्नातकोत्तर

एमए (हिन्दी, शिक्षाशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान)-30 सीट प्रति विषय

 

Related Posts