Uttarakhand online news
गणतंत्र दिवस की रात भीषण ठंड में रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में एक नवजात बच्ची लावारिस पड़ी मिली। जिसे देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर कोतवाल कैलाश भट्ट, रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल पहुंचे और जानकारी ली।
साथ ही बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि बच्ची को छोड़ने वाले कि तलाश की जा रही है। नवजात बच्ची 12 दिन की बताई जा रही है।डॉक्टरों ने कहा कि अमृत अस्पताल में बच्ची का निःशुल्क इलाज होगा। रेलवे स्टेशन में मिली इस बच्ची का नाम उजाला रखा गया है। इसके साथ ही पुलिस बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले की तलाश भी कर रही है।
विगत दिसंबर माह में हरिद्वार में चित्रा टाकीज के ठीक सामने नाले में नवजात का शव मिला, जिसे कुत्ता नोंच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कुत्ते को भागकर पुलिस को सूचना दी।इसी माह देहरादून के कांवली रोड पर कूडे़ में नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने अज्ञात अभिभावकों के खिलाफ नवजात का परित्याग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।