Uttarakhand online news
नए साल की पूर्व संध्या पर अगर बार और रेस्टोरेंट में हुक्का परोसा गया तो उनका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। यही नहीं आगे आवेदन करने पर भी उसे ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसे लेकर आबकारी विभाग ने अभी से कमर कस ली है और 31 दिसंबर की रातभर निरीक्षण पर टीम तैनात रहेगी।
दरअसल बार व पब हर रोज और रेस्टोरेंट एक दिन के लाइसेंस की आड़ में हुक्का परोसते हैं। समय समय पर आबकारी और प्रशासन भी कार्रवाई करते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। 31 दिसंबर की रात में भी इसी तरह का माहौल रहता है।