ताजा खबरें >- :
एसपी ने भारत नेपाल सीमा का लिया जायजा, पैनी नजर रखने के निर्देश

एसपी ने भारत नेपाल सीमा का लिया जायजा, पैनी नजर रखने के निर्देश

नेपाल के रास्ते जैश आतंकियों के भारत प्रवेश की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद से उत्तराखंड के चंपावत में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा का जायजा लिया।

उन्होंने अपने मातहतों को सीमा पर पैनी नजर रखने और गैरकानूनी कामों पर अंकुश लगाने और अधिक मात्रा में भारतीय मुद्रा नेपाल ले जाने पर मुद्रा जब्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शारदा बैराज चौकी पुलिस को अधिक सवारी ढोने एवं एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। नेपाल में कैसीनो जाने वालों की पहचान कर उन्हें कैसीनो न जाने को जागरूक करने को भी कहा।

एसपी ने बताया कि सीमा पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। इन दिनों पुलिस को सीमा पर विशेष जांच अभियान चलाने के अलावा सीमा पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। एसपी ने बैराज पर लगाई गई नई स्कैनर मशीन (एक्सरे बैगेज मशीन) का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर सीओ बीसी पंत, थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, बैराज चौकी प्रभारी एसआई गोविंद सिंह बिष्ट, एसआईओ प्रभारी (निरीक्षक) आरपी टम्टा, एलआईयू प्रभारी भाष्कर बडोला आदि मौजूद थे।

Related Posts