ताजा खबरें >- :
नेवी भर्ती की परीक्षा रद्द होने पर ,युवाओं ने सड़क पर बितायी रात

नेवी भर्ती की परीक्षा रद्द होने पर ,युवाओं ने सड़क पर बितायी रात

देहरादून  : इंडियन नेवी की भर्ती की परीक्षा रद्द होने के कारण सैकड़ों युवाओं को रेलवे स्टेशन और सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। परीक्षा रद्द होने की सूचना उन्हें दून पहुंचने पर मिली।

नेवी में एसएसआर, एमआर के पदों के लिए 18 और 19 सितंबर को देहरादून में ऑनलाइन परीक्षा होनी थी। इसके लिए यूपी से सैकड़ों युवा देहरादून पहुंच थे। जैसे ही वह दून पहुंचे तो उन्हें एसएमएस से पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है। इसके पीछे सर्वर में गड़बड़ी को वजह माना जा रहा है क्योंकि सोमवार को भी सर्वर न चलने से युवाओं को निराश लौटना पड़ा था। इन युवाओं के रुकने के लिए कहीं इंतजाम नहीं था।

Related Posts