ताजा खबरें >- :
नंद्प्रयाग से अलकनंदा का बहाव सामान्य सीएम त्रिवेंद्र ने घट्नास्थल से किया ट्वीट

नंद्प्रयाग से अलकनंदा का बहाव सामान्य सीएम त्रिवेंद्र ने घट्नास्थल से किया ट्वीट

चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर  ग्लेशियर टूटने से  पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हुआ है उत्तराखंड के जोशीमठ में ये हादसा हुआ है. जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से बाढ़ आ गई और  इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के भी ध्वस्त होने की खबर है. चमोली जिले के तपोवन इलाके में रैणी गांव में एक बिजली परियोजना पर हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नंदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया है. निजले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊपरी इलाकों में भेजा जा रहा है.इस बीच राहत की खबर ये है की घटनास्थल का दौरा कर रहे सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट किया है की नंदप्रयाग से आगे नदी का बहाव सामान्य है …लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरुरत है ..इस बीच सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है.

ग्लेशियर फटने से हुई तबाही को देखते हुए श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  स्थिति का जायजा ले रहे है .

राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है. नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है. नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है.” मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं. मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर पैनिक ना फैलाएँ. स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं .आप सभी धैर्य बनाए रखें. प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत भी घटनास्थल के लिये रवाना हो गये है .इससे पहले उन्होने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि नदी किनारे के सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है .गृह मंत्रालय को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है ..और टिहरी बांध प्रसाशन को पानी न छोड्ने  के लिये कहा गया है जबकी श्रीनगर स्थित अलकनंदा नदी पर बने बांध के पानी को खोलने  के लिये कहा गया है .मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है की वे अफवाहों पर ध्यान ना दे और नदी के किनारों से दूर रहे .उन्होने ट्वीट कर हेल्प नं भी जारी किये है “आपको किसी भी तरह की मदद की जरुरत हो तो 5744448695 पर काल कर सकते है

 

Related Posts