Uttarakhand online news
बुधवार दोपहर को मसूरी गनहिल के पास ओल्ड सेंट मैरी अस्पताल के पास भारी भूस्खलन होने से अस्पताल की दो मंजिला भवन भी खबरे की दज में आ गया। मसूरी में गन हिल के पास भूस्खलन हो गया। फिलहाल प्रशासन ने इमारत से चार परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।
दोपहर करीब 3 बजे ओल्ड सेंट मैरी अस्पताल की इमारत के नीचे भूस्खलन होने की खबर आई तो पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। भवन में रह रहे चारों परिवारों को बराबर के भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर पहुंची क्षेत्रीय सभासद गीता कुमाईं ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भवन के पिछले हिस्से में सीवेज और और बारिश का पानी जाने के कारण भूस्खलन हुआ है।
मसूरी नायब तहसीलदार पूरण तोमर ने बताया कि भूस्खलन से इमारत के एक ब्लॉक को खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन से हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।